हल्द्वानी, सितम्बर 8 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कांग्रेस में जिलाध्यक्ष पद के लिए राहुल छिमवाल समेत छह दावेदारों ने दावा ठोक दिया है। वहीं बीते रविवार को स्वराज आश्रम पहुंचे एआईसीसी पर्यवेक्षक व मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे ने साफ कहा कि कमान उसी कार्यकर्ता को सौंपी जाएगी, जो फुल टाइम सक्रिय, जनता से जुड़ा और जवाबदेह हो। दावेदारों में वर्तमान जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने जहां दोबारा दावेदारी की, वहीं पीसीसी सदस्य संजय किरौला, डॉ. केदार पलड़िया, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीपक शाह, रमेश जोशी और महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष जया कर्नाटक ने भी ताल ठोकी है। बताया जा रहा है कि संगठन सृजन अभियान के दौरान अलग-अलग वर्गों से दस से अधिक नए चेहरे भी सामने आ सकते हैं। सोमवार को पांसे ने रामगढ़ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की औ...