भागलपुर, मई 29 -- भागलपुर। बिहार कांग्रेस ने बुधवार को सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के शाहकुंड प्रखंड के मोहनपुर, भंडारवन और सुल्तानगंज प्रखंड के कमरगंज, गंगा आश्रम में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के घोषणापत्र के संदर्भ में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के रिसर्च प्रमुख एवं बिहार घोषणापत्र के प्रमुख अमिताभ दुबे इन बैठकों के मुख्य अतिथि रहे। मोहनपुर में कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस के अध्यक्ष परवेज जमाल ने और संचालन प्रमेंद्र कुमार सिंह ने की। बैठकों में ग्रामीणों ने सिंचाई, नल-जल योजना और इंदिरा आवास व विधवा पेंशन आदि योजनाओं को लेकर सरकार पर कई तरह के आरोप लगाये। इस दौरान लोगों ने अंधरी नदी पर चेक डैम और नहर सफाई की मांग भी रखी। जिला परिषद सदस्य आशा जायसवाल, अवध बिहारी पासवान, आशीष कुमार भी...