पटना, सितम्बर 30 -- उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के उस बयान की कड़ी भर्त्सना की है, जिसमें उन्होंने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद अमेरिका के दबाव में पाकिस्तान पर कार्रवाई न करने की बात कही है। श्री सिन्हा ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि श्री चिदंबरम की बातों से एक बार फिर कांग्रेस का पाक परस्त चेहरा फिर उजागर हुआ है। भारत की धरती पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले के बाद भी कांग्रेस ने विदेशी ताकतों के सामने घुटने टेकते हुए देश की सुरक्षा और संप्रभुता के साथ समझौता किया था। जब पूरा देश मुंबई हमले का बदला चाहता था, उस समय ये लोग पाकिस्तान को टैरिफ में रियायत देकर 'मोस्ट फेवर्ड नेशन' का दर्जा देने में जुटे थे। ये वही लोग हैं जो आज सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर का सबूत मांगते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...