लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- कांग्रेस का क्रमिक अनशन शुक्रवार को भी जारी रहा। कांग्रेसियों ने कहा कि जब तक कार्यालय में तोड़फोड़ के दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने कहा कि पुलिस प्रशासन का रवैया बहुत ही गैर जिम्मेदाराना रहा है। आठ दिनों से कांग्रेस जन अनशन पर हैं। कांग्रेस भवन पर तोड़ फोड़ हुए लगभग एक माह होने को है अभी तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामकुमार मिश्रा ने कहा कि भाजपा के शासन काल में न्याय की उम्मीद करना बेईमानी है। अनशन पर अमित राठौर, बालक राम गौतम, अशर्फीलाल, रामकुमार पाल, विनय कुमार, रामकृष्ण राज, रघुनंदन राज पासी, तरुण शालू, सुनील कुमार राज, अब्दुल रहीम आदि बैठे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...