कोडरमा, अगस्त 14 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में, जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान के नेतृत्व में गुरुवार शाम "वोट कर गद्दी छोड़" राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च न्यू अशोका होटल से शुरू होकर झंडा चौक, झुमरी तिलैया तक पैदल निकाला गया। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने "वोट चोर गद्दी छोड़" के नारे लगाए। सभा को संबोधित करते हुए भागीरथ पासवान ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार चुनाव में धांधली कर अपने उम्मीदवारों को फायदा पहुँचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कई बार इस मुद्दे के प्रमाण पेश किए हैं, लेकिन भारत निर्वाचन आयोग को कठपुतली बनाकर केंद्र सरकार लोकतंत्र पर हमला कर रही है। कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए...