रुद्रपुर, अक्टूबर 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता। किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर सोमवार को किसान कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र सिंह लाडी के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें जिलेभर से बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान धान खरीद में अनियमितताएं, बकाया भुगतान, गन्ने का समर्थन मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल करने, किसानों के बिजली बिल माफ करने, खाद की किल्लत और रजिस्ट्री बंद होने जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। साथ ही तहसील बाजपुर के अंतर्गत 20 गांवों के भूमि विवाद का शीघ्र समाधान और धान की 26 व 31 वैरायटी की खरीद सुनिश्चित करने की मांग की गई। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र सिंह लाडी ने कहा कि किसानों की ...