पटना, जून 1 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि कांग्रेस का इतिहास दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा और आरक्षण विरोधी रहा है। राहुल गांधी बिहार का चाहे जितना चक्कर लगा लें, दलित, पिछड़ा और अतिपिछड़ा उनके झांसे में आने वाले नहीं हैं। श्री पांडेय ने रविवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी छह जून को राजगीर में अति पिछड़ा सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं। इस वर्ष यह राहुल गांधी की पांचवीं बिहार यात्रा है। इसके पहले वे जनवरी, फरवरी, अप्रैल और चौथी बार मई में दरभंगा और पटना आए थे। हर बार राहुल गांधी को बिहार में निराशा ही हाथ लगी है। पिछड़ों, अतिपिछड़ों और दलितों को लेकर घड़ियाली आंसू बहा रहे राहुल गांधी ने कुछ महीने पहले ही अमेरिका में दलितों, पिछड़ों के आरक्षण को खत्म कर देने से संबंधित बयान दिया था। पंडित नेह...