रामगढ़, दिसम्बर 28 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर रामगढ़ शहर के शिवाजी रोड में एकता कार्यक्रम हुआ। इसकी अध्यक्षता वार्ड अध्यक्ष अनमोल आनंद ने की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। साथ ही उसे अत्यंत प्रेरक बताया। कार्यक्रम में कांग्रेस के इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम में उसकी भूमिका और वर्तमान में पार्टी की दिशा पर चर्चा की गई। सभी ने एकजुट होकर देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए काम करने का संकल्प लिया। मौके पर नगर कांग्रेस कमेटी के नगर प्रभारी संजय साव, मंडल अध्यक्ष संजीव खंडेलवाल, महासचिव जसकीरत सिंह, वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह आनंद, राजीव चढ़ा, अरशद खान, जिलानी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...