पटना, अगस्त 31 -- बिहार में जारी एसआईआर के बीच सियासत भी चरम पर है। एक अगस्त को जारी हुई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 65 लाख लोगों के नाम काटे गए हैं। जिस पर विपक्ष (इंडिया गठबंधन) सवाल खड़े कर रहा है। वहीं चुनाव आयोग का कहना है कि राजनीतिक दलों के द्वारा कोई दावा और आपत्तियां दर्ज नहीं कराई गई हैं। इस संबंध में रविवार को प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। जिसमें पार्टी के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि बड़े पैमाने पर एक पैटर्न के तहत नाम काटे गए हैं, साथ ही वोटर लिस्ट से नाम काटे गए बूथों का सत्यापन की मांग की है। पवन खेड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग कह रहा है, कि राजनीतिक दल एक भी शिकायत नहीं कर रहे हैं, जबकि अकेले कांग्रेस ने अलग-अलग कैटेगरी में 89 लाख शिकायतें जिला कांग्रेस के जरिये दर्ज कराई गई ह...