मुरादाबाद, मई 6 -- जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस अपने नए अभियान की शुरुआत करेगी। कांग्रेस ने जनगणना के मुद्दे पर संविधान बचाओ सम्मेलन की योजना को अंतिम रूप दिया है। वेस्ट यूपी में मुरादाबाद से इसकी शुरुआत होगी। मुरादाबाद में 8 मई के बाद गाजियाबाद, हापुड़ व बुलंदशहर व मेरठ में संविधान बचाओ सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस जातीय जनगणना को लेकर जागरूकता की नई मुहिम चलाएगी। संविधान सम्मेलन की पहल मुरादाबाद में 8 मई को होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुरादाबाद में जिला व शहर इकाई तैयारी में जुट गई है। यह कार्यक्रम भूड़ा का चौराहे पर आर्चिड शादी हॉल में आयोजित किया गया है। जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर व शहर अध्यक्ष जुनैद कुरैशी का कहना है कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल होंगे। कार्यक्रम में जातीय जनगण...