लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- कांग्रेस कार्यालय पर हुई तोड़फोड़ के आरोपियों पर कार्रवाई न होने से कांग्रेस ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। अनशन पर कांग्रेस के कई नेता बैठे। जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने बताया कि महापुरुषों डॉ. एपीजे कलाम, पंडित जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, बाबू जगजीवन राम आदि के फोटो फाड़ने व कांग्रेस कार्यालय में घुसकर भाजपा महिला कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ करने के मामले में एक सितम्बर की घटना में अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। पुलिस प्रशासन सिर्फ आश्वासन दे रहा है। उन्होंने बताया कि एक ही मांग है कि दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए। पुलिस प्रशासन सत्ता के दबाव में कार्रवाई नहीं कर रहा है। क्रमिक अनशन पर मोहन चंद उप्रेती, बलराम गुप्ता, रवि तिवारी, मंजू मिश्रा, लतीफ आजम, हरगोविंद वर्मा,...