लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- कांग्रेस कार्यालय में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा की गई तोड़फोड़ मामले में कार्रवाई न होने से नाराज कांग्रेसियों ने अब आन्दोलन का ऐलान किया है। 19 सितम्बर से कांग्रेस भवन में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। कांग्रेस प्रवक्ता रवि तिवारी ने बताया कि एक सितम्बर को कांग्रेस भवन पर भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं ने कार्यालय में तोड़ फोड़ की थी। उसी दिन एएसपी को प्रार्थनापत्र देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित प्रतिनिधि मंडल भी मिल चुका है। पुलिस प्रशासन ने सिर्फ आश्वासन दिया, अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर 19 सितंबर सुबह दस बजे से कांग्रेस भवन प्रांगण में लोकतांत्रिक तरीके से अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन श...