देहरादून, दिसम्बर 27 -- पुरोला। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर फिर पहाड़ों में भी माहौल गरमाया व सरकार के खिलाफ कांग्रेस जमकर धरना प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को पुरोला नगर क्षेत्र में कांग्रेसियों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुते बाजार मुख्य चौराहे पर सरकार का पुतलादहन किया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे कांग्रेस के लोकेंद्र रावत के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता एकत्रित हुते जंहा से जुलूस प्रदर्शन कर मुख्य चोराहे में जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की व अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित भाजपा के बड़े नेताओं के नाम उजागर करने सहित सीबीआई जांच की मांग की व सरकार का पुतलादहन किया। पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह व कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र नेगी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुते कहा कि भाजपा के नेताओं...