देहरादून, दिसम्बर 24 -- महानगर कांग्रेस कमेटी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में लगातार हो रहे नए खुलासों और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कहा कि मामले की उच्च स्तरीय, निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को कठोरतम सजा मिलनी चाहिए। बुधवार को कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। डॉ. गोगी ने कहा अंकिता भंडारी हत्याकांड केवल एक अपराध नहीं, बल्कि सत्ता के संरक्षण में सच को दबाने का उदाहरण है। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने प्रकरण में साक्ष्य मिटाने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगी। कहा कि उर्मिला सनावर द्वारा हत्याकांड में शामिल वीआईपी का नाम गट्टू के र...