लातेहार, नवम्बर 16 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कार्यालय में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। युवा जिला अध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा सिर्फ आदिवासी समुदाय के ही नहीं, बल्कि पूरे देश के संघर्ष और स्वाभिमान के प्रतीक हैं। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मोती उरांव, प्रखंड उपाध्यक्ष चंदन कुमार गुप्ता, प्रखंड महासचिव दानिश आलम, प्रमिला कुमारी, आशा देवी, पिंकी देवी, धनंजय यादव, सोनू यादव, ललित उरांव, परितोष उरांव, पंकज उरांव सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...