भागलपुर, जुलाई 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने दीपनगर स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे कांग्रेस के जिला पर्यवेक्षक संतोष भार्गव का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता का मूड इस बार महागठबंधन के पक्ष में है l हम कांग्रेसियों को अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए जनता को ये विश्वास दिलाना होगा कि कांग्रेस ही उनका भला कर सकती है। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ई. परवेज जमाल ने की। मौके पर अमरेंद्र सिंह, एआईसीसी प्रवक्ता ज्योति सिंह, राजेश मिश्रा, अनामिका शर्मा, अख्तर हुसैन, डॉ. जनार्दन प्रसाद साह, कुमार आशुतोष, प्रमोद मंडल, नूरी खानम, मुद्दुर्रहमान, उदय साह, कृष्णा कुमार, अमित मिश्र, शारिक खान, पंकज मिश्रा, राजेश रंजन, ई. भानु यादव, शंकर मंडल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस...