बिजनौर, जनवरी 24 -- जननायक और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जन्म जयंती के मौके पर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि दी। शनिवार को पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पदाधिकारियों के साथ कर्पूरी ठाकुर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष हेनरिता राजीव सिंह ने कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों को अपनाने और सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी ने हमेशा गरीब, पिछड़े और कमजोर वर्गों के हक के लिए काम किया। कार्यक्रम में पूर्व आईएएस आरके सिंह, हुमायूं बेग, अनिल त्यागी, जावेद अंसारी, नजाकत अली, वसीम अकरम, मौ. अकबर, मौ. सलीम, काजी आतिफ, अब्दुल समद आज़ाद, खालिद अंसारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...