संभल, दिसम्बर 26 -- जिला कांग्रेस कार्यालय चंदौसी रोड़ पर गुरुवार को जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से महान स्वतंत्रता सेनानी एवं शिक्षाविद् पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती, समाज सुधारक महाराजा बिजली पासी की जयंती तथा देश के वरिष्ठ नेता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चक्रवर्ती राजगोपालाचारी की पुण्यतिथि श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष आरिफ तुर्की ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय का देश की शिक्षा व्यवस्था में अतुलनीय योगदान रहा है। उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कर देश को एक महान शैक्षणिक संस्थान दिया। वहीं महाराजा बिजली पासी सामाजिक न्य...