बक्सर, जनवरी 30 -- पेज चार के लिए ------ नमन बिना हथियार उठाए अंग्रेजों को भारत से बाहर कर आजादी हासिल सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर राष्ट्रपिता विश्वविख्यात हुये फोटो संख्या-23, गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय व अन्य। बक्सर, निज संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस मौके उनके विचारों पर प्रकाश डालते हुए डॉ पांडेय ने कहा कि महात्मा गांधी और उनके आदर्शों को याद करने का दिन है। जो सत्य और अहिंसा के मार्ग पर जीवन के अंतिम क्षण तक चलते रहे। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने जान की बाजी लगा दी। डॉ. पांडेय ने कहा कि गांधीज...