गोरखपुर, जुलाई 22 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता पीसीसी सदस्य आलोक शुक्ल पर सोमवार को पार्टी कार्यालय के सामने की हमला हो गया। सोमवार को वह ट्रांसपोर्टनगर स्थित कार्यालय की सीढ़ियां चढ़ रहे थे कि गाड़ियों से आए लोगों ने उन्हें खींच लिया और गिरा कर लात-घूसों से पिटाई शुरू कर दी। अलोक शुक्ला की तहरीर पर रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने साहिल विक्रम तिवारी समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, बलवा और लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बेलीपार थानाक्षेत्र के भौवापार गांव के निवासी आलोक शुक्ला सोमवार को अपराह्न 3.30 बजे के बाद ट्रांसपोर्टनगर स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचे थे। कार्यालय की सीढ़ियां चढ़ने लगे कुछ लोग पीछे से आए और उन्हें गालियां देने लगे। इसके बाद वहीं खींच कर गिरा दिया और लात-घूसों व ईंट से मारने लगे।...