रामगढ़, जून 3 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। परिसदन रामगढ़ के सभागार में रामगढ़ जिला भू-संपत्ति संपदा समिति की एक आवश्यक बैठक मंगलवार को समिति के संयोजक और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने की और धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से रामगढ़ जिला में कांग्रेस कार्यालय के लिए जमीन की उपलब्धता और कांग्रेस कार्यालय के निर्माण पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला स्तर पर ट्रस्ट का निर्माण अविलंब करना है। साथ ही बैठक में समिति की ओर से कांग्रेस समर्थक एवं शुभचिंतकों से यह अपील किया गया कि जो भी व्यक्ति कांग्रेस कार्यालय के निर्माण के लिए भूमि दान देना चाहते हैं, उसका हम स्वागत करेंगे। साथ ही अगली बैठ...