पटना, सितम्बर 22 -- कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी ) की विस्तारित बैठक 24 सितंबर को होगी। इसमें बिहार सहित देशभर के मुद्दों पर बात होगी। सोमवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में अल्लावरू ने कहा कि अभी देश में वोट चोरी सबसे प्रमुख मुद्दा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ऐसे विद्यार्थी हैं, जो पढ़कर अंक लाने में विश्वास नहीं रखते, बल्कि पेपरलीक और चिटिंग कर परीक्षा पास करते हैं। केंद्र सरकार को 11 साल में जनता की समस्या हल करने में दिलचस्पी नहीं है, क्योंकि वे वोट चोरी करते हैं। उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी में बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कहने पर सीजफायर करने और महिला अत्याचार...