नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस मतदाता सूची में गड़बड़ी से जुड़ा सवाल जब निर्वाचन आयोग से पूछती है तो जवाब भाजपा प्रवक्ता देते हैं। आज निर्वाचन आयोग की भूमिका निष्पक्ष नहीं रह गई है। बुधवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रेस वार्ता में पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार आठ वर्ष तक जीएसटी से जनता को लूटती रही। अब अमेरिका के ट्रंप टैरिफ के बाद केंद्र सरकार ने कड़वा घूंट पीकर जीएसटी की दरों में कमी की है। कांग्रेस नेता ने कहा कि निर्वाचन आयोग पूरी मतदाता सूची हमें दे, ताकि हम जांच कर सकें। आयोग 45 दिन बाद चुनाव से जुड़े सीसीटीवी फुटेज नष्ट करना चाह रही है। यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में इस बार बदलाव तय है।

हिंदी हिन्दु...