नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कांग्रेस कार्यसमिति की बुधवार को हुई विस्तारित बैठक में एसआईआर के खिलाफ अभियान जारी रखने की बात दोहराई गई। साथ ही बिहार में महागठबंधन सरकार बनाने का संकल्प लिया गया। आजादी के बाद पहली बार बिहार में कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक के बाद कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश ने कहा कि वर्ष 2023 में तेलंगाना में चुनाव से दो माह पहले पार्टी की कार्यसमिति की बैठक हुई थी। उसके बाद संगठन मजबूत हुआ और हम वहां सरकार में लौटे। बिहार में भी यह इतिहास दोहराएंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में सदाकत आश्रम में करीब साढ़े चार घंटे तक चली बैठक में कार्यसमिति के 51 सदस्यों ने अपने विचार रखे। राजनीतिक, आर्थिक, कूटनीतिक और सामाजिक प्रस्ताव पास किए गए, जिसमें मोदी सरक...