नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि मोदी सरकार का हर दावा खोखला साबित हो रहा है। किसानों की आय दोगुनी नहीं हो सकी। मनरेगा मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है। भारत के पड़ोसी राज्यों से अच्छे संबंध नहीं रह गए हैं। बुधवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बघेल ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में देश की हालात पर चिंता जताई गई है। बिहार में महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा? इस सवाल पर बघेल ने कहा कि यह कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक है। महागठबंधन की बैठक में मुख्यमंत्री का चेहरा तय होगा। बघेल ने आरोप लगाया कि जीएसटी लागू करते हुए कहा गया था कि लोगों को राहत मिलेगी। लेकिन आठ साल तक जीएसटी के नाम पर जनता की ज...