नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- - कांग्रेस सहयोगी दलों के साथ मिलकर बिहार में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुशासन मुहैया कराएगी - विभिन्न देशों से भारत के रिश्ते खराब हो रहे हैं - भाजपा-आरएसएस पर सामाजिक ध्रुवीकरण का आरोप - सीबीआई और ईडी के जरिए राजनीतिक प्रतिशोध निकाला जा रहा -- - खरगे ने कहा, भाजपा अब नीतीश कुमार को बोझ मानने लगी - बिहार के पुनर्निर्माण का बिगुल फूंकने का आह्वान, भूमि सर्वेक्षण की निंदा की पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कांग्रेस कार्यसमिति की पटना में बुधवार को हुई विस्तारित बैठक में चर्चा के केंद्र में बिहार के मुद्दे रहे। इसके साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मसलों पर भी विमर्श हुआ। बिहार में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर बातें हुईं। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर जीएसटी और वोट चोरी का मामला उठा। प्रस्ताव में केंद्र की एनडीए...