लखीसराय, जुलाई 7 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड केएसएस कॉलेज स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश की अध्यक्षता में जिला कार्यकर्ता की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व संगठन को मजबूत करने पर गंभीर रूप से चिंतन मंथन कर संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल एआईसीसी सदस्य जिला पर्यवेक्षक राकेश पासवान कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता, प्रखंड अध्यक्ष एवं पंचायत स्तर के साथी एकजुट होकर महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने में जुट जाएं। यह चुनाव सिर्फ सत्ता का नहीं, देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का है। अनीश ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के इशारे पर चुन...