गोपालगंज, नवम्बर 4 -- कुचायकोट। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के देवखों गांव में मंगलवार की शाम कांग्रेस प्रत्याशी हरिनारायण कुशवाहा के समर्थन में जनसंपर्क कर रहे एक कार्यकर्ता पर विरोधी प्रत्याशी के समर्थकों ने लाठी-डंडे और चाकू से हमला कर दिया। हमले में कार्यकर्ता को गंभीर चोटें आईं। घायल कार्यकर्ता अनूप कुमार कुशवाहा निवासी गोपालपुर ने इस संबंध में थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में उन्होंने बताया कि वह कुछ ग्रामीणों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क कर रहे थे। इसी दौरान शाम 3:50 बजे विरोधी प्रत्याशी के समर्थक अचानक आक्रामक हो गए और उन पर जानलेवा हमला कर दिया। थानाध्यक्ष आशुतोष झा ने बताया कि दो पक्षों के बीच मामूली झड़प हुई थी। एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और फिलहाल स्थिति शांत है।

हिंदी हि...