पूर्णिया, जुलाई 8 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक जानकीनगर में की गई। अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस कमिटी पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रेमशंकर भगत ने की। बैठक में स्टेट कार्डिनेटर अर्जुन पासवान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं का शिष्टमंडल अब गांव-गांव जाकर मतदाताओं को जागरूक करेगे कि चुनाव आयोग ने जो वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर कार्य शुरू किया है वह गरीब परिवार के लोगों के साथ अन्याय है। इसका जमकर विरोध होना चाहिए। इतने कम समय में गरीब परिवार के लोग जो पंजाब कमाने गये है वे लौट नहीं पाएंगे जिसके वोटर लिस्ट पुनरीक्षण में कागजात नहीं दे सकेंग। इसके कारण सभी मताधिकार से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया है। मौके पर श्याम सिंह, पूर्...