साहिबगंज, अगस्त 3 -- उधवा। जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर रविवार को प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में संगठन सृजन अभियान के तहत प्रखंड अध्यक्ष मो. बादरुद्दोजा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान बूथ गठन, पंचायत कमिटी गठन, बीएलए चयन और पार्टी के अन्य कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। मौके पर जिला महासचिव ऐनुल हक अंसारी,जिला महासचिव मो.बदरुद्दीन,मैनुल हक,महबूब आलम, हाफिज सईद अख्तर,राजमहल प्रखंड महासचिव सिफरन अख्तर, जिला सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर आरिफ आलम,मो. मुरसालीम,खालेक शेख आदि थे। फोटो: 108, बैठक करते कांग्रेस कार्यकर्ता। कांग्रेस ओबीसी विभाग का कार्यक्रम स्थगित साहिबगंज। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के प्रदेश प्रवक्ता परवेज आलम के निर्देश पर ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग,निजी क्षेत्र मे पिछड़ी जाति को आरक्षण देने सहित अ...