रामगढ़, जुलाई 12 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिद्दी स्थित आरसीएमयू यूनियन कार्यालय में शनिवार को शोकसभा का आयोजन किया। शोकसभा में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे और भाकपा माले के मजदूर नेता मिथिलेश कुमार सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों ने दोनो मजदूर नेता के निधन से मजदूरों को काफी क्षति होने की बात कही। शोकसभा में आरसीएमयू के क्षेत्रीय सचिव सीपी संतन, शशिभूषण सिंह, राकेश सिंह, विजय प्रसाद, सुनील दुबे, सुधीर सिंह, राजेंद्र महतो, कीर्तन सिंह, अनिल अग्रवाल, प्रभात कुमार सिंह, विमल सिंह, जगन्नाथ साव, लोकेश सोनी सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...