बागेश्वर, जुलाई 12 -- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का जन्मदिन मनाया। इस खशी में मिष्ठान्न वितरण किया। उनके दीर्घायु की कामना की। वक्ताओं ने कहा कि माहरा छात्र जीवन से संघर्षों के लिए जाने जाते हैं। दो बार रानीखेत के विधायक व नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। तीन साल से प्रदेश नेतृत्व संभाल रहे हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भगवत डसीला, राजेंद्र राठौर, ललित बिष्ट, हरीश त्रिकोटी, मुन्ना पांडे, दान सिंह टंगड़िया, गीता रावल, लक्ष्मी धर्मशक्तू, राजेंद्र परिहार, विनोद पाठक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...