बागेश्वर, अगस्त 18 -- पंचायत चुनावों में कथित धांधली और कांग्रेस नेताओं के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसबीआई तिराहे पर प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही है। कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगी। जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला के नेतृत्व में कार्यकर्ता सोमवार को एसबीआई तिराहे एकत्रित हुए। यहां हुई सभा में डसीला ने कहा कि नैनीताल जिले में हुए पंचायत चुनावों में सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उनके प्रतिनिधियों का हथियारों के बल पर अपहरण किया गया। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को ध्वस्त करने का यह कृत्य बेहद निंदनीय है और कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करती है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में नेता ...