भागलपुर, मई 26 -- प्रखंड के नावादा गांव में भागलपुर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। चौपाल, आमसभा और बालिका के बीच स्कूल बैग वितरण के कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ई. प्रवेज जमाल ने की। कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोऑर्डिनेटर राहुल पांडे, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हवेली खड़गपुर राजेश कुमार मिश्र मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान उर्दू विद्यालय नवादा की स्कूली बालिकाओं के बीच बैग का वितरण किया गया। ई. प्रवेज जमाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की विचारधारा को हर व्यक्ति तक पहुंचाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...