रुद्रपुर, नवम्बर 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता मेयर प्रत्याशी रहे मोहन खेड़ा के नेतृत्व में गांधी पार्क पहुंचे। उन्होंने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया कर उन्हें नमन किया। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा, परिमल राय, मोनिका ढाली, सोफिया नाज़, तरुण नेगी, रामकिशन सैनी, नवीन खेतवाल, विजय पुजारा, जगदीश कर्मकार,साजिद खान, अमित अरोड़ा, राजेश कुमार, मोहन कुमार, सुनील जडवानी, फरमान सिद्दीकी, दिलशाद, राकेश कोली, सपना गिल आदि मौजूद थे। वही कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ममता रानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्...