दुमका, नवम्बर 26 -- दुमका, प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को संविधान दिवस के मौके पर संविधान बचाओ रैली निकाली गई। रैली कांग्रेस कार्यालय से निकालकर डीसी चौक तक पहुंची। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे भी लगाए। कार्यकर्ता डीसी चौक पर पहुंचकर बाबा भीमराव आंबेडकर के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मौके पर कांग्रेस के नेताओं ने संबोधित भी किया। उपरोक्त मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष स्टीफन मरांडी, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी सहित अन्य कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...