पीलीभीत, मई 3 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना कराए जाने के निर्णय को लेने को मजबूर होने पर जिला कांग्रेस और शहर कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धन्यवाद यात्रा निकाली। यात्रा जिला कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर सुनगढ़ी चौराहा, गैस चौराहे होते हुए स्वतंत्रता सेनानी शहीद दामोदर दास पार्क तक निकाली गई। जिला कांग्रेस कार्यालय पर सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा ने कहा कि राहुल गांधीके दवाब में केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना कराए जाने का निर्णय लिया है। यह जनता की जीत है। शहर अध्यक्ष श्रीकृष्णा गंगवार ने जातिगत जनगणना से सभी जातियों पिछड़ी, अनुसूचित जाति, जनजातियों को लाभ मिलेगा। जुलूस में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रभारी अनवर अनीस, प्रदेश सचिव ईश्वर दयाल पासवान, प्रवक...