पाकुड़, मई 26 -- प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को नए जिला महासचिव उपेंद्र सिंह के सम्मान में स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव देवीलाल मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। नए जिला महासचिव उपेंद्र कुमार सिंह को प्रदेश महासचिव देवीलाल मुर्मू ने माला एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इसके उपरांत कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इस्लाम मियां सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने हेतु अपने-अपने विचार रखा। जिला महासचिव उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हमें जिस उम्मीद और भरोसा से पार्टी की जिम्मेवारी सौंपी है, हम उस पर हर संभव खरा उतरने का प्रयास करेंगे। सर्वप्रथम कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने क...