नोएडा, मई 15 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री द्वारा भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में धरना प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिलाध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में जेवर तहसील पर प्रदर्शन किया। आरोपी मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिलाध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि हमारे देश की बहादुर बेटियों भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने सेना में उल्लेखनीय योगदान दिया है। एक अलग मुकाम हासिल कर देश की महिला शक्ति को गौरवान्वित किया है। उनके बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी अपमान है। मंत्री विजय शाह को बर्खास्त कर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए। इस मौके पर जिल...