बिहारशरीफ, मई 25 -- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घरों पर लगाया तिरंगा एकंगरसराय, निज संवाददाता। कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हर घर झंडा अभियान कार्यक्रम के तहत रविवार को कांग्रेस नेता नृपेंद्र सिंह दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड के करणगंज गांव पहुँचे। उन्होंने घर-घर जाकर पार्टी का झंडा लगाया और लोगों से कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर हैं। विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता बिहार में एनडीए की डबल इंजन सरकार को नकार देगी। मौके पर संजय कुमार, राजेश कुमार, विजय कुमार, मुस्तफा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...