हरिद्वार, सितम्बर 27 -- ग्रामीण कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी के संयोजन कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर में पुल जटवाड़ा पर धूप तप धरने का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि हिंदू मुस्लिम एकता, भाईचारे और सौहार्द से ही राष्ट्र को मजबूती मिलती है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज पर लगातार निशाना बनाया जा रहा है। कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर रोक नहीं लगा पा रही है। प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि सभी धर्म समुदाय की एकता से ही अंग्रेजों को देश से भगाने का काम किया। लेकिन कुछ लोग राजनीति में धर्म के नाम पर अपनी रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं। कहा कि लगातार पेपर लीक की घटनाएं हो रही हैं। प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्...