बागेश्वर, मार्च 4 -- गरुड़, संवाददाता तहसील दिवसी में दर्ज की गई शिकायतों का समाधान नहीं होने पर कांग्रेस ने कड़ी नाराजगी जताई है। नाराज कार्यकर्ताओं ने इस बार के तहसील दिवस पर अधिकारियों को घेराव किया। इस दिवस को सरकार की नौटंकी बताया। कहा कि तहसील दिवस को शिकायत करने का केंद्र बनाया हुआ है। इससे लोगों का समय व धन बर्बाद हो रहा है। मंगलवार को गरुड़ में तहसील दिवस आयोजित था। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने तहसील दिवस का विरोध शुरू कर दिया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनकी शिकायत दर्ज हो रही हैं, लेकिन समाधान आज तक नहीं हुआ है। यदि समाधान ही नहीं होना हैतो इस तरह की नौटंकी करके कोई फायदा नहीं होगा। यह सिर्फ सरकारी धन का दुरुपयोग के अलावा कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि दो माह पूर्व कांग्रेस ब्लॉक कम...