संतकबीरनगर, अगस्त 15 -- संतकबीरनगर निज संवाददाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी आह्वान पर गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय से मेंहदावल चौराहा आजाद चौक तक जिला अध्यक्ष प्रवीण चंद पाण्डेय के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया। कांग्रेस कार्यकर्ता वोट चोरी के मुद्दे को लेकर आक्रोशित हैं। कार्यकर्ताओं ने वोट चोर गद्दी छोड़ के नारों के साथ मशाल लेकर मार्च किया। मशाल जुलूस के बाद जिला अध्यक्ष प्रवीण चंद पाण्डेय ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार गलत तरीके से जनता का वोट चोरी करके बैठी है। चुनाव आयोग और मोदी अमित शाह की मिलीभगत से जनता के अधिकार का हनन हो रहा है, जो सरेआम लोकतंत्र की हत्या है। वहीं हमारे नेता राहुल गांधी ने जब से चुनाव आयोग की चोरी पकड़ी है, तब से पूरी की पूरी भाजपा चुनाव आयोग के बचाव में जुट चुकी है। लेकिन सच्चाई को कहा तक छुपा ...