मुजफ्फरपुर, मई 13 -- औराई, एसं। प्रखंड के सरहंचिया बाजार पर मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने औराई की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक की। इसमें कांग्रेस नेता दीनबंधु क्रान्तिकारी नें कहा कि पूरे जिले में सबसे पिछड़ा विधानसभा क्षेत्र औराई है। बाढ़ में लोगों का सब कुछ बर्बाद हो जाता है। किसानों की फसल बाढ़ में बह जाती है। इसके बावजूद प्रखंड के 70% से अधिक लोगों को न ही बाढ़ राहत का पैसा मिला और न ही किसानों को कृषि इनपुट का लाभ। लखनदेई नदी का तटबंध एक दर्जन जगहों पर क्षतिग्रस्त है। अब इसको दुरुस्त करने का काम आरंभ नहीं हो सकता है। मौके पर अमरेंद्र कुमार मुन्ना, रामरतन सिंह, परमानंद सिंह, रंजीत कुमार, अंजनी कुमार, राहुल कुमार, सुनील कुमार, उपेंद्र साह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...