सोनभद्र, अप्रैल 26 -- सोनभद्र, संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी घटना से आक्रोशित भारतीय युवा कांग्रेस और राष्ट्रीय छात्र संगठन कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राबर्ट्सगंज बढ़ौली चौक पर आतंकवाद का पुतला फूंका। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग सरकार से की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य आशुतोष कुमार दुबे ने कहा कि पहलगाम में हुई घटना पूरे देश को झकझोरने वाली है। देश का हर नागरिक मर्माहत है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा ने कहा कि सरकार को इसका मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। पूरा देश उनकेसाथ खड़ा है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता और छात्र नेता सौम्य सो...