सासाराम, जून 16 -- बिहार में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ बीजेपी लालू यादव पर आंबेडक के अपमान का आरोप लगाकर माफी की मांग कर रही है। तो वही सासाराम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर की उस मूर्ति को दूध से नहलाया, जिसका अनावरण डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया था। शिवसागर प्रखंड कार्यालय परिसर में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा रविवार को डॉ. भीम राव आंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किये जाने के बाद से घमासान मच गया है। कांग्रेसियों ने सोमवार को आंबेडकर की मूर्ति का गाय के दूध से नहलाकर शुद्धीकरण किया। जिला महिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष रिंकू देवी बिंद के नेतृत्व में प्रतिमा स्थल पर सोमवार को आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री सत्ता के लालच में अंधे हो चुके हैं। उनके द्वा...