वाराणसी, सितम्बर 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की शनिवार को पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। पार्टी पदाधिकारी 'मतदाता अधिकार सम्मेलन के लिए पूर्व निर्धारित स्थान पराड़कर भवन में आयोजन की अनुमति न मिलने का कारण जानने पहुंचे थे। हालांकि इसके बाद कांग्रेस के मैदागिन स्थित महानगर कार्यालय 'राजीव भवन में सम्मेलन हुआ। जहां पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इससे पहले मतदाता अधिकार सम्मेलन के लिए कांग्रेस नेताओं ने मैदागिन स्थित पराड़कर भवन सभागार तय किया था। हालांकि शुक्रवार रात उन्हें कार्यक्रम के लिए अनुमति न मिलने की सूचना दी गई। शनिवार दोपहर महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कारण जानने के लिए पराड़कर भवन पहुंचे। जहां पहले से मौजू...