संभल, अप्रैल 24 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। इसी कड़ी में गुन्नौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतंकियों के इस कायराना कृत्य के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कार्यकर्ताओं ने उसका पुतला नेहरू चौक पर पैरों तले रौंदा और पाकिस्तान मुर्दाबाद के गगनभेदी नारे लगाए। रैली युवा कांग्रेस संभल जिला अध्यक्ष काज़ी हम्माद मुबीन के नेतृत्व में निकाली गई। रैली युवा कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर गुन्नौर के नेहरू चौक तक पहुँची। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पाकिस्तान विरोधी तख्तियाँ और बैनर लिए हुए थे। चौक पर पहुँचने के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक रूप से पाकिस्तान के पुतले को पैरों तले रौंदा। युवा कांग्रेस नेता काज़ी हम्माद मुबीन ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आत...