भागलपुर, मार्च 7 -- खगड़िया। खिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा प्रतिनियुक्त जिला पर्यवेक्षक विकास बुडानिया ने शुक्रवार को एनएसी रोड स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी आलाकमान ने जिम्मेवारी सौंपी है कि खगड़िया में पार्टी के संगठन की क्या स्थिति है। संगठन मजबूती का कार्य जिले में चल रहा है अथवा नहीं। इस संबंध में वे जानकारी प्राप्त करने के लिए आए हैं। कहा कि वे जिले में संगठन के मजबूती को लेकर लगातार मॉनीटरिंग करते रहेंगे। वहंी जिला पर्यवेक्षक विकास बुडानिया एवं जिलाध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान अलौली प्रखंड पहुंचकर वहां भी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकत्र्ताओं के साथ बैठक की। अलौली में बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष प्रवीण कुमार पंकज ने की। वहीं पर्यवेक्षक ...