बांका, जून 21 -- बांका। एक संवाददाता कांग्रेस जिलाध्यक्ष कंचना कुमारी सिंह ने बताया कि राहुल गांधी के के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पूरे बिहार में मां-बहन सम्मान योजना का पंजीकरण कर रही है जिसमें योग्य महिलाओं को Rs.2500 प्रतिमाह महागठबंधन की सरकार बनने के बाद दिया जाएगा । कांग्रेस कार्यकर्ता बांका जिला के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर और जिलाध्यक्ष स्वयं अमरपुर विधानसभा के विभिन्न गांव में जाकर इस योजना के अंतर्गत लोगों का पंजीकरण कर रही हैं । उन्होंने कहा कि जानकारी मिली कि साजिश के तहत कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा जिलाध्यक्ष के नाम पर प्रत्येक महिला से पंजीकरण करने के नाम पर फर्जीवारा किया जा रहा है। ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें सूचित करें, जिससे एफआईआर दर्ज किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...